logo

HDFC बैंककर्मी की हत्या मामले में 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, शूटर भी पकड़ा गया  

arresying5.jpeg

रांची
पुलिस ने राजधानी रांची के हरमू में एचडीएफसी बैंक कर्मी की गोली मारकर हत्या मामले का खुलासा कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शूटर सहित 3 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया है कि मोबाइल लूट की घटना में अभिषेक की हत्या की गई। अभिषेक का मोबाइल महंगा था। वह अपना मोबाइल उन्हें देना नही चाहता था। जब उसने मोबाइल देने से विरोध किया तो उसे पिस्टल लेकर एक अपराधी दौड़ाने लगा। फिर उसे गोली मार दी और उसका मोबाइल ले लिया। 


बता दें कि अभिषेक की हत्या शुक्रवार देर रात की गयी थी। इस बाबत मृतक के दोस्त प्रिंस कुमार ने बताया कि दोनों रात को घटना स्थल से होकर जगन्नाथपुर जा रहे थे। इसी दौरान तीनों अपराधियों ने उनको रोक लिया और उनसे लूटपाट की। प्रिसं ने अपना सभी सामान अपराधियों को दे दिया। लेकिन अभिषेक ने महंगा होने के कारण अपना मोबाइल नहीं दिया। इस पर तीनों अपराधी उसे दौड़ाने लगे और पकड़कर मोबाइल छीन लिया और उसे गोली मार दी। प्रिंस ने बताया कि अभिषेक एचडीएफसी बैंक के लोन विभाग में कार्यरत था। 

Tags - Crime NewsJharkhand Crime NewsShooter Crime News in Hindi